गढ़वा और पलामू सहित इन 6 जिलों में वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - वज्रपात होने की संभावना
झारखंड के पलामू, गढ़वा, पाकुड़, धनबाद, गोड्डा और जामताड़ा जिले में वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. किसानों को भी खेतों में जाने से मना किया गया है.
yellow alert in jharkhand
By
Published : Jun 26, 2023, 1:20 PM IST
|
Updated : Jun 26, 2023, 2:40 PM IST
रांची: मौसम विभाग ने झारखंड के पलामू, गढ़वा, पाकुड़, धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा जिले में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गर्जन, तेज हवा के साथ वज्रपात होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिले के लोगों से सावधानी बरतने का अनुरोध किया है.
मौसम केंद्र, रांची ने अगले कुछ घंटे के अंदर चेतावनी वाले पलामू, गढ़वा, पाकुड़, धनबाद, गोड्डा, जामताड़ा जिले में गर्जन के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात होने का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र ने लोगों को मेघ गर्जन और वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है. इस दौरान वज्रपात से बचने के लिए पेड़ के नीचे या बिजली के खंभे के आसपास नहीं रहने की भी सलाह दी गयी है. मौसम केंद्र ने चेतावनी वाले सभी जिले के किसानों से आग्रह किया है कि वह मौसम साफ होने तक खेत में ना जाएं.
पूरे झारखंड के ऊपर मानसून का प्रभाव: 01 जून से 25 जून तक राज्य में औसत से 70% कम बारिश हुई है. मौसम केंद्र के अनुसार, इसकी वजह राज्य में देर से मानसून का प्रवेश होना हो सकता है. 25 जून तक सामान्यतः होनेवाली 139.9 मिमी वर्षा की जगह महज 41 मिमी वर्षा हुई है. जून महीने में कम हुई बारिश के बावजूद राहत देने वाली खबर यह है कि मानसून का फैलाव पूरे झारखंड के ऊपर हो चुका है और इसके प्रभाव से कई जिलों में वर्षा होने की सूचना है. राजधानी रांची में भी 24-25 जून की रात कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. हिनू इलाके में 25 मिमी बारिश हुई है. जबकि इस दौरान सबसे अधिक वर्षा 53 मिमी खूंटी में रिकॉर्ड किया गया है.
हालांकि, मानसूनी बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की वजह से राज्य के सभी शहरों में अधिकतम तापमान में काफी कमी आयी है और लोगों को तपिश भरी गर्मी से राहत मिली है.
पिछले 24 घंटे में झारखंड के प्रमुख शहरों में मौसम का हाल: