रांची:राजधानी के पुराने विधानसभा भवन में रविवार को यादव सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए बिहार के पूर्व सांसद साधु यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में झारखंड में यादवों की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि यादव समुदाय के लोगों को एकजुट होने की जरूरत है, ताकि हम अपने समाज को बेहतर बना सकें. उन्होंने कहा कि झारखंड में यादव समाज की स्थिति ठीक नहीं है, इसमें सुधार की जरूरत है.
रांची: सम्मेलन में पूर्व सांसद साधु यादव ने झारखंड में यादवों की स्थिति पर जताई चिंता, कहा-हालात में सुधार की जरूरत - बिहार के पूर्व सांसद साधु यादव
रांची में पुराने विधानसभा भवन में यादव सम्मेलन का आयोजन हुआ. जहां मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद साधु यादव शामिल हुए. जहां साधु यादव ने कहा कि झारखंड में यादव समुदाय की स्थिति बेहतर नहीं है. इसमें अभी भी सुधार की जरूरत है.
यादव सम्मेलन का आयोजन
इसे भी पढ़ें-40 हजार परीक्षार्थियों ने दी CTET की परीक्षा, फरवरी के अंत तक आ सकता है रिजल्ट
लालू यादव के स्वस्थ होने की कामना
मालूम हो कि साधु यादव देश के नेता लालू यादव के साले हैं, इसीलिए हमने जब लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका स्वास्थ्य सामान्य है, लेकिन हम सभी यह कामना करते हैं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो कर हमारे बीच आएं. ताकि हमारा समाज तेजी से आगे बढ़ सके.