झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान यास की रांची में एंट्री, झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

चक्रवाती तूफान यास ने रांची में दस्तक दे दी है. इसके साथ ही रांची में तेज बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं मौसम विभाग ने भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

ranchi
चक्रवात तूफान यास

By

Published : May 27, 2021, 10:27 AM IST

Updated : May 27, 2021, 10:36 AM IST

रांची: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने के बाद यास तूफान रांची में प्रवेश कर चुका है जिसके कारण झमाझम बारिश शुरू हो गई है और जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं रांची में हवा 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से चल रही है जिसको लेकर राजधानीवासियों के लिए मौसम विभाग ने विशेष अलर्ट जारी किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-यास का असर: रांची में कई जगह पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप, जनजीवन प्रभावित

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अभिषेक आनंद के अनुसार चक्रवाती तूफान ने देर रात में ही झारखंड में दस्तक दे दी थी. पश्चिम बंगाल से सटे सीमावर्ती जिले से होते हुए तूफान ने तेज रफ्तार से झारखंड में प्रवेश किया है जिसके बाद गुरुवार सुबह हवा की गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा रही. इस रफ्तार से जमशेदपुर होते हुए रांची में प्रवेश कर चुका है जिसका व्यापक असर रांची में देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही झमाझम बारिश की वजह से जगजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.

कई जिलों में हो रही है तेज बारिश

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 27 मई को यास चक्रवर्ती तूफान झारखंड में प्रवेश कर गया है जिसके कारण राज्य के पलामू, गढ़वा दो जिलों में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. वही मध्य भाग गुमला, लोहरदगा, चतरा, रामगढ़, लातेहार और खूंटी के कई इलाको में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

वहीं चक्रवाती तूफान के रांची में प्रवेश होने के बाद कई इलाको में तेज बारिश हो रही है. वहीं बोकारो और हजारीबाग में भी कहीं- कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Last Updated : May 27, 2021, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details