रांची:कोरोना की महामारी फैली हो या तूफान का प्रकोप हो, कड़कड़ाती ठंड हो या झुलसाती धूप हो, रांची नगर निगम की टीम शहर की सफाई कार्य में अपना बेहतर देने का प्रयास करती आई है. गुरुवार को यास तूफान(yaas cyclone) की वजह से उत्पन्न परिस्थिति और लगातार हो रही बारिश के बावजूद निगम की टीम सफाई कार्य में सुबह से ही जुट गई है, ताकि तूफान की वजह से प्रभावित शहर को वापस पटरी पर लाया जा सके. आम लोग को परेशानियों से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें-खूंटीः यास चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात ठप, 36 घंटों से बिजली गुल
शहर को पटरी पर लाने में लगा RMC
दिन हो या रात रांची नगर निगम की टीम यास तूफान की वजह से आ रही परेशानियों को दूर करने में लगी हुए हैं. यही, वजह है कि बुधवार रात सूचना भवन के पास पेड़ गिरने के बाद नगर निगम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, पेड़ को हटाया. वहीं, अरगोड़ा चौक जाने वाली सड़क में जलजमाव की वजह से आवागमन में आ रही समस्या को देखते हुए, सुबह से ही जेसीबी मशीन के जरिए नगर निगम की टीम सफाई अभियान चला रही है. सड़क पर जमा पानी हटाया जा सके. लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो.
लगातार सफाई अभियान जारी
वहीं, जिन जिन इलाकों में पेड़ गिरने की सूचना मिल रही है. वहां पेड़ को रास्ते से हटाया जा रहा है, ताकि आवागमन बाधित ना हो. इसी के तहत बरियातू रोड में गिरे पेड़ को हटाया गया. होटल अशोका के पास गिरे पेड़ को सड़क से हटाया गया. साथ ही खेल गांव जाने वाली सड़क के बीच गिरे पेड़ को हटाया गया.
शहर को 4 जोन में बांटकर कर रही काम
इसके साथ ही तूफान की वजह से लगातार हो रही बारिश के कारण आ रही समस्याओं के समाधान में रांची नगर निगम की टीम शहर को 4 जोन में बांटकर काम कर रही हैं. किसी भी समस्या के सामाधान के लिए नगर निगम की कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 94311 04429 और 0651 2200011 जारी किया गया है. जिस पर आम लोग सूचना दे रहे हैं. जैसे-जैसे सूचना मिल रही है, वैसे-वैसे त्वरित कार्रवाई की जा रही है. शहर वासियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.