चंडीगढ़:पहलवानसुशील कुमार पर सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है. अब छत्रसाल स्टेडियम की उस रात की वीडियो सामने आया है. जिसमें सुशील और उनके कुछ दोस्त सागर को मारते दिखाई दे रहे हैं. इन वीडियो में सुशील के हाथ में हॉकी देखी जा सकती है.
पहलवान सागर हत्याकांड: सुशील कुमार का हॉकी से पीटने का वीडियो आया सामने - हॉकी से पीटने का वीडियो
सागर धनखड़ हत्याकांड के आरोप में पहलवान सुशील कुमार (wrestler sushil kumar) को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच दो तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें सुशील कुमार पहलवान सागर को मारते दिखाई दे रहे हैं.
पहलवान सागर हत्याकांड
नोट: इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.