रांची:3 जून को पूरा देश वर्ल्ड साइकिल डे मनाता है. पर्यावरण के प्रति प्यार सुरक्षा संरक्षा और किफायती सवारी के मद्देनजर इस दिन को साइकिल को समर्पित करते मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज ईटीवी भारत की टीम ने साईकिल सवारों से बातचीत की और इसके फायदे पूछे.
साइकिल चलाने से होते हैं कई फायदे
दरअसल, साइकिल की विशेषता और बहुमुखी प्रतिभा को जानने के उद्देश्य से ही 3 जून को अंतरराष्ट्रीय विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता रहा है. कहा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग आस पास जाने के अलावे कई मील दूरी भी साइकिल से ही तय कर लेते हैं. तो शहरी क्षेत्र में इसे एक शारीरिक व्यायाम के तौर पर अब लोग लेने लगे हैं. अगर आप सही तरीके से साइकिल का उपयोग करेंगे तो इसके कई फायदे हैं. आसपास की दूरी तय करने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करने से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पेट्रोल की खपत कम होगी. वहीं शहर का प्रदूषण स्तर भी कम होगा और फिटनसे भी बनी रहेगी.
साइकिल से हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन