झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कैंसर जागरूकता सप्ताह का आयोजन, लोगों से जागरुकता फैलाने की अपील - jharkhand news

रिम्स के डेंटल विभाग में विश्व कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया. इस मौके पर रिम्स के निदेशक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कैंसर का सबसे बड़ा कारण गुटखा और तंबाकू का सेवन करना है.

विश्व कैंसर जागरूकता दिवस
World Cancer Awareness Day organized in Ranchi

By

Published : Feb 5, 2020, 9:27 AM IST

रांची: रिम्स के डेंटल विभाग में विश्व कैंसर जागरूकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर ओरल कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रिम्स के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने लोगों से इसके प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की.

देखें पूरी खबर

गुटखा और तंबाकू का सेवन खतरनाक
इस मौके पर रिम्स के निदेशक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज की तारीख में मुंह के कैंसर का सबसे बड़ा कारण गुटखा और तंबाकू का सेवन करना है. इसीलिए सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि तंबाकू और नशा के सेवन से दूर रहे और समाज में तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों को भी इसकी लत छुड़ाने का काम करेंगे.

15 लाख लोग कैंसर से ग्रसित
इस मौके पर रिम्स के कैंसर विभाग में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कैंसर को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में बताया गया कि आज की तारीख में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन इससे बचा जा सकता है. ऑन्कोलॉजी विभाग के सर्जन डॉक्टर रोहित झा ने बताया कि हर साल 15 लाख लोग कैंसर से ग्रसित हो रहे हैं और प्रत्येक 8 मिनट पर 1 मरीज की कैंसर से मौत हो रही है, जो निश्चित रूप से खतरनाक है.

बता दें कि कैंसर बीमारी पर काबू पाने, उससे बचने और कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर जागरूकता दिवस मनाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details