रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव का चौथा चरण समाप्त हो चुका है. विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 15 विधानसभा सीटों पर 221 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. चौथे चरण के मतदान की समाप्ति के साथ ही सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब 23 दिसंबर को ही पता चलेगा कि जनता ने किसकी किस्मत में हार लिखी और किसकी किस्मत में जीत, लेकिन सभी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने अपनी जीत का दावा किया है.
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने किया दावा, कहा- झारखंड में बनेगी महागठबंधन की सरकार - government in jharkhand
झारखंड विधानसभा चुनाव का चौथा चरण समाप्त होने के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. जनता किसे जीताएगी यह तो 23 दिसंबर को ही पता चलेगा लेकिन इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया है कि झारखंड में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी.
![प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने किया दावा, कहा- झारखंड में बनेगी महागठबंधन की सरकार झारखंड विधानसभा चुनाव, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, jharkhand election news, jharkhand vidhan sabha chunav 2019, jharkhand election news in hindi, jharkhand election news live today, झारखंड चुनाव समाचार, झारखंड चुनाव समाचार लाइव,](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5391399-thumbnail-3x2-pic.jpg)
ये भी पढ़ें: शुरुआती वोटिंग परसेंटेज से चुनाव आयोग उत्साहित, बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण है ये चरण
महागठबंधन की बनेगी सरकार
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सोमवार को कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में दावा किया है कि पहले, दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव के साथ-साथ चौथे चरण के चुनाव में भी महागठबंधन के प्रत्याशी ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है. ऐसे में राज्य की जनता का झुकाव यूपीए की ओर है और निश्चित रूप से आने वाले समय में महागठबंधन सरकार बनाएगी.