मांड्या,कर्नाटक: राज्य सरकारों के असमंजस के कारण झारखंड के 50 से अधिक मजदूर परेशानी में हैं. यह घटना मांड्या जिले के मद्दुर टाउन की है. उन्हें खाने-पीने की काफी समस्या हो रही है.
उलझन में फंसे है मजदूर
ये मजदूर मोर्टार कार्यों के लिए मांड्या जिले के मद्दुर टाउन आए हुए थे, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन में वो यहीं फंस गए हैं. अब उनके पास किराए के पैसे भी नहीं है. इन मजदूरों ने झारखंड जाने की अनुमति के लिए पहले ही आवेदन कर दिया था, लेकिन अभी तक पास नहीं मिला है. झारखंड सरकार ने अभी तक उनके वापस आने की अनुमति नहीं दी है, जिससे कर्नाटक सरकार भी उलझन में है.