रांची: देश के धनवान राज्यों में शामिल झारखंड के लोग गरीबी में जीने को मजबूर हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि ईटीवी भारत के कैमरे में कैद तस्वीरें बयां कर रही है. इसी के मद्देनजर झारखंड के ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लाचार और मासूम लोग किस प्रकार से ठेकेदारों माध्यम से रोजगार की तलाश में अपने छोटे-छोटे बच्चे और घरों को छोड़कर जाने के लिए मजबूर है.
लोहरदगा जिला से बलिया जा रहे हैं मजदूर लंका उरांव बताते हैं कि घर में काम नहीं रहने के कारण हमें मजबूरन अपना घर छोड़कर दूर प्रदेश जाना पड़ रहा है. क्योंकि हमारे पास खाने पीने का कोई इंतजाम नहीं है. इतना ही नहीं हमने जब उनसे पूछा कि आप कहां जा रहे हैं तो उन्हे इसकी कोई जानकारी तक नहीं है जो कहीं ना कहीं एक संशय पैदा करता है. वहीं बक्सर जा रहे हैं मजदूर बताते हैं कि अपने राज्य और अपने घरों में रोजगार नहीं मिलने के कारण हम लोग बाहर जाने के लिए विवश हैं. वहीं बनारस बंगाल जाने वाले मजदूरों की भी संख्या हजारों में देखी गई और दिन-ब-दिन पलायन कर रहे मजदूरों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, जो चिंता का विषय है.
घर में नहीं मिल रहा काम
लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों को झारखंड लाने के बाद वर्तमान सरकार ने अपने घरों में ही रोजगार देने की बात कही थी. राजधानी के खादगढ़ा बस स्टैंड पर पलायन करती तस्वीरें यह सब बता रही है कि सरकार अपने वादे को निभाने में कहीं से भी सफल नहीं हो पाई है. कई मजदूरों ने बताया कि गरीबी और भुखमरी के कारण हम लोग अपने माता पिता और बच्चों को छोड़ने के लिए मजबूर हैं. ऐसे में अगर हम लोगों को अपने घर में ही रोजगार मिल जाता है तो हम लोगों के लिए यह काफी बेहतर होगा. बस स्टैंड से मजदूरों को बाहर भेजने में कहीं ना कहीं दलाल का भी अहम भूमिका है. क्योंकि झारखंड के ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले भोले भाले मजदूरों को बाहर के प्रदेश भेजने में ठेकेदारों को सीधा लाभ होता है.