झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची पहुंचने पर मजदूरों का हुआ भव्य स्वागत, सीएम आवास में मुख्यमंत्री ने मिठाई और अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

Workers grand welcome in Ranchi. रांची पहुंचने के बाद मजदूरों का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सभी पार्टियों के नेता उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे. सीएम हेमंत सोरेन ने भी मजदूरों को सीएम आवास बुलाकर दावत दी और उन्हें अंगवस्त्र प्रदान किया.

Workers grand welcome in Ranchi
Workers grand welcome in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 3:26 PM IST

रांची पहुंचने पर मजदूरों का हुआ भव्य स्वागत,

रांची:उत्तराखंड टनल हादसे में फंसे झारखंड के सभी मजदूरों की सकुशल घर वापसी हो गई है. झारखंड पहुंचते ही रांची एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. अपनी धरती पर पहुंचकर सभी लोगों ने राहत की सांस ली, मजदूरों के स्वागत के लिए सभी दलों के नेता एयरपोर्ट पहुंचे और उनकी हौसला अफजाई की. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर सभी मजदूरों को दावत दी गई. सभी लोगों को भोजन कराया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मजदूरों को मिठाई और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

मजदूरों के लिए योजना की घोषणा:उत्तराखंड सुरंग हादसे से आये सभी मजदूरों का रांची एयरपोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक भव्य स्वागत किया गया. झारखंड सरकार ने इन मजदूरों के लिए योजनाओं की घोषणा भी की है. झारखंड सरकार ने मजदूरों को 1 करोड़ 11 लाख रुपये की योजना की सौगात देने की बात कही है.

ये नेता पहुंचे एयरपोर्ट:वहीं मजदूरों के स्वागत के लिए जो नेता एयरपोर्ट पहुंचे थे, उनमें कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा, अमुल्य नीरज खलखो, कृषि विपणन के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, सतीश पाल मुंजनी, गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, आवास बोर्ड के चेयरमैन संजय लाल पासवान शामिल थे. वहीं भाजपा से निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, सांसद संजय सेठ पहुंचें. इसके अलावा झामुमो की ओर से राज्य सभा सांसद महुआ माजी पहुंचीं थीं. सभी ने मजदूरों का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर मजदूर भी काफी खुश नजर आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details