रांची:राजधानी रांची को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है, ताकि राजधानीवासियों को एक बेहतर और सुविधाजनक शहर मिल सके, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि इस परियोजना के काम में लगे गरीब मजदूरों को पिछले डेढ़ महीने से वेतन नहीं मिला है, साथ ही बुनियादी सुविधा भी ठेकेदारों के ओर से मुहैया नहीं कराई जा रही है, जिसके कारण मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रांची: स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में लगे मजदूरों को नहीं मिल रहा वेतन, गुहार लगाने पहुंचे भाकपा माले कार्यालय - Labor leader Bhubaneswar kewat
रांची को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए काम चल रहा है. इस कार्य में लगे मजदूरों को डेढ़ महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मजदूर अपनी समस्या को लेकर भाकपा माले का प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां मजदूर नेता भुवनेश्वर केवट ने मजदूरों की परेशानियों सुना और उन्हें उनका हक दिलाने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढे़ं: कांग्रेस ने आम बजट को बताया निराशजनक, कहा- उपभोक्ता को नहीं मिली राहत
अंधकार में मजदूरों का भविष्य
भुवनेश्वर केवट ने कहा कि जिस तरह से मजदूरों का शोषण वर्तमान में हो रहा है, यह निश्चित ही हम देशवासियों को परेशान करने वाली बात है, पिछले दिनों भी प्रवासी मजदूरों के साथ एक भवन निर्माण कंपनी के ओर से पैसा नहीं देने का मामला सामने आया था, राज्य के मजदूरों के साथ ही यहां के ठेकेदार जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, वह चिंता की बात है और इससे मजदूरों का भविष्य अंधकार में है. उन्होंने कहा कि मजदूरों का हक दिलाने के लिए हमारी पार्टी मुख्यमंत्री से बात करेगी, ताकि झारखंड के मजदूरों को उनका हक मिले.