झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः मजदूर की पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या,16 घंटे बाद पहुंची पुलिस - रांची में अपराध की खबरें

राजधानी रांची में एक मजदूर की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक प्रेम कच्छप का शव 16 घंटे तक झाड़ियों में पड़ा रहा.

हत्या
हत्या

By

Published : Nov 21, 2020, 9:52 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 1:40 PM IST

रांचीः राजधानी के खरसीदाग ओपी क्षेत्र के सोढा गांव के निवासी प्रेम कच्छप की पत्थर से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मजदूर का शव गांव के समीप ही झाड़ियों के पास मिला है.

सब्जी लेने निकला था घर से

जानकारी के अनुसार प्रेम कच्छप (40 ) सोमवार को अपने घर से सब्जी लेने के लिए दसमाइल बाजार गया था. बाजार से सब्जी लेकर वह देर रात तक अपने घर जब नहीं पहुंचा तो परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की.

इसकी सूचना खरसीदाग ओपी को दी गई. परिजनों ने मंगलवार से अपने सभी रिश्तेदारों के यहां प्रेम को खोजा लेकिन कहीं नहीं मिला. शुक्रवार को देर शाम सोढा जाने वाले रास्ते के किनारे झाड़ियों में एक शव मिला. गांव वालों ने वहां जाकर देखा तो बॉडी प्रेम कच्छप की थी.

प्रेम को पत्थर से कूचकर बेरहमी से हत्या कर शव को छिपाने के ख्याल से झाड़ियों में फेंक दिया गया था. पत्थर से सिर, दोनों पैर, जांघ एवं छाती को कूच दिया गया था. मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता कच्छप, तीन बेटी और एक बेटा प्रभु कच्छप है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

पुलिस के प्रति भारी आक्रोश

ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में इस क्षेत्र का थाना तुपुदाना ओपी था जिसे बाद में खरसीदाग ओपी में कर दिया गया. खरसीदाग पुलिस दिन में आती है और पत्थर बालू लदे वाहनों एवं पशु तस्करों से वसूली करके चली जाती है. इस क्षेत्र में किसी तरह के अपराध की घटना होने पर सूचना देने के बाद भी पुलिस काफी देर से पहुंचती है.

यह भी पढ़ेंःकोविड-19: अहमदाबाद में आज रात से 57 घंटे का पूर्ण कर्फ्यू

पुलिस को सूचना मिलने के 16 घंटे के बाद शनिवार सुबह 8:30 बजे शव को खरसीदाग ओपी पुलिस उठाकर थाना ले गई. रात भर शव लावारिस हाल में रहा. लोगों का कहना था कि जंगली जानवर रात में शव को नुकसान पहुंचा सकते थे.

Last Updated : Nov 21, 2020, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details