झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीआईडी में  बांटे गए आईपीएस अधिकारियों के काम, जांच में आएगी तेजी - SCRB SP Shrikant Khotre

सीआईडी के एडीजी प्रशांत सिंह ने गुरुवार को एसपी स्तर के अधिकारियों के बंटवारा कर दिया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी करते हुए निर्देश दिया है कि शाखाओं की संचिकाएं संबंधित अफसरों के माध्यम से ही आएंगी.

Work of IPS officers distributed in CID
सीआईडी में  बांटे गए आईपीएस अधिकारियों के काम

By

Published : Aug 12, 2021, 10:27 PM IST

रांचीःसीआईडी में एसपी स्तर के अधिकारियों के बीच काम का बंटवारा किया गया है. एडीजी प्रशांत सिंह ने गुरुवार को काम के बंटवारे से संबंधित आदेश जारी किया है. इसके साथ ही डीआईजी सुनील भास्कर को मानवाधिकार शाखा की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, एससीआरबी के एसपी श्रीकांत खोत्रे को भी सीआईडी में अहम जिम्मेदारियां दी गईं हैं. एडीजी सीआईडी प्रशांत सिंह ने आदेश दिया है शाखाओं की संचिकाएं संबंधित अफसरों के माध्यम से ही आएंगी.

यह भी पढ़ेंःलांजी हमला मामले में NIA की रांची और चाईबासा में छापेमारी, डायरी सहित कई अहम साक्ष्य मिले

किस किस को क्या काम आवंटित
कार्तिक एस को रक्षित कार्यालय, डाटा सेंटर, लेखा शाखा, संगठित अपराध शाखा, आर्थिक अपराध शाखा, फायर आर्म्स ब्यूरो, सामान्य शाखा, विधि शाखा, लोकायुक्त शाखा, साइबर अपराध शाखा, साइबर थाना, कॉरपोरेट अफेयर्स संबंधित काम, समाजिक अपराध शाखा, महिला शाखा, चाइल्ड हेल्प लाइन, लापता एवं बाल अपराध शाखा, अल्पसंख्यक निगरानी कोषांग, नक्सल शाखा, मादक द्रव्य शाखा, विशेष अपराध शाखा, अभियोजन शाखा को जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही श्रीकांत खोत्रे को फिंगर प्रिंट ब्यूरो, फोटो ब्यूरो, जांच शााखा, सूचनाधिकार शाखा, पीजी, सीएम पोर्टल शाखा, जनसंवाद, अपराध नियंत्रण शाखा, सांख्यिकी शाखा, डीसीबी, मासिक कार्य विवरणी की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details