झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कैलकुलेटर से भी तेज चलता है रांची के नन्हें विराट का दिमाग, CM ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना - Ranchi Boy 7 year old Virat

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने वाले रांची निवासी सात वर्षीय मास्टर विराट माकन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. विराट ने 75 से 2 तक का पहाड़ा 11 मिनट 6 सेकंड में उल्टा सुनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है.

virat makan met cm hemant soren in ranch
सीएम के साथ विराट

By

Published : Apr 8, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 4:44 PM IST

रांचीःझारखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले चंद लोगों में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और तीरंदाज दीपिका का नाम सबसे पहले आता है. अब इस लिस्ट में 7 साल के नन्हे विराट का भी नाम जुड़ गया है. कम उम्र में विराट ने 75 से 2 तक का पहाड़ा 11 मिनट 6 सेकंड में उल्टा सुनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने वाले सात वर्षीय मास्टर विराट माकन ने मुलाकात की.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया रक्तदान, कहा- सभी स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए डोनेट

स्ट्रेट और रिवर्स दोनों ही ऑर्डर में मल्टीप्लिकेशन टेबल
पंजाबी मोहल्ला नामकुम रेलवे स्टेशन निवासी विराट देश का ऐसा पहला बच्चा है, जिसने यह कारनामा कर दिखाया है. सीएम सोरेन ने विराट को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. इस अवसर पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विराट की मां शिल्पी माकन और पिता गगन माकन मौजूद थे. विराट मकान की खासियत है कि वह मल्टीप्लिकेशन टेबल को स्ट्रेट और रिवर्स दोनों ही ऑर्डर में आसानी से पढ़ लेता है. विराट के इस क्षमता को सवारने में उनके पिता गगन माकन ने अहम भूमिका निभाई है.



कैलकुलेटर बॉय 'विराट माकन'
गगन माकन नामकुम में एकेडमी चलाते हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान विराट को स्ट्रेट और रिवर्स ऑर्डर में मल्टीपल टेबल पढ़ाने का अभ्यास करना शुरू किया था. इसमें विराट ने इस कदर पारंगत हासिल कर ली कि उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. अब विराट का लक्ष्य एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना है. इसके साथ ही वह गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए अपने इस महारत को और धारदार करने में जुटा हुआ है. विराट को रांची में लोग कैलकुलेटर बॉय के नाम से भी पुकारने लगे हैं.

Last Updated : Apr 8, 2021, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details