रांची: तीन तलाक बिल पारित होने के बाद बीजेपी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाईं. इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा की उपाध्यक्ष सोनी तबस्सुम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि आज ईद के साथ मुस्लिम महिलाओं की आजादी का दिन है.
तीन तलाक बिल पारित होने की खुशी में महिलाओं ने मनाया जश्न, कहा- ईद के साथ आजादी का दिन - बीजेपी महिला मोर्चा
राज्यसभा में तीन तलाक बिल पारित होने की खुशी में बीजेपी की महिला मोर्चा ने स्टेट हेड क्वार्टर में जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बिल के पास होने पर बधाई दी है.
तीन तलाक बिल पारित होने की खुशी में महिलाओं ने मनाया जश्न
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ही मुस्लिम समुदाय के महिलाओं के दर्द को समझा है और उन्हें एक बड़ा उपहार दिया है. जिसके लिए झारखंड की सभी महिलाएं आभार व्यक्त करती हैं.
वहीं, बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता फरहाना खातून ने भी प्रधानमंत्री को तीन तलाक बिल पारित होने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि अब मुस्लिम महिलाएं भी खुले आसमान के नीचे ठंडी सांस ले सकती हैं. अब सदियों की परंपरा टूटी है और इसके लिए मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री को दुआएं दे रही हैं.