रांचीःराजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के काली बाबू स्ट्रीट में रहने वाले रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामधन बर्मन के यहां हथियार पूजा के दौरान चली गोली से रामधन बर्मन की एक महिला रिश्तेदार की मौत हो गई. रामधन बर्मन के पास 3 लाइसेंसी हथियार हैं. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर तीनों हथियारों को भी पूजा के लिए लाया गया था, इसी दौरान यह हादसा हुआ.
क्या है पूरा मामला
इस मामले में रांची के कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि काली बाबू स्ट्रीट में रामधन बर्मन अपने दो साढू के साथ एक ही कैंपस में रहते हैं. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर वाहनों की पूजा के साथ-साथ बर्मन हथियारों की भी पूजा किया करते हैं. रामधन के पास दो राइफल और एक रिवाल्वर है, तीनों लाइसेंसी है. शाम की पूजा के लिए हथियार विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति के सामने रखे गए थे. हथियारों की पूजा करने के बाद जब उन्हें वापस घर में रखने के लिए ले जाया जाने लगा, उसी दौरान एक राइफल से गोली चल गई. गोली सामने के कमरे में सोयी रामधन बर्मन की साली शांति देवी को लग गई. आनन-फानन में परिवार वालों ने शांति देवी को नजदीक के अस्पताल में ले गए, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार हथियार से सारी गोलियां निकाल दी गई थी, लेकिन एक राइफल के चैंबर में गोली रह गई थी. हथियार एक साथ ले जाने के क्रम में ट्रिगर दब गया और यह हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019 की तैयारी, विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र
किस से चली गोली यह भी क्लियर नहीं