रांची: पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जीआरपी हटिया में हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया है. इस हेल्प डेस्क में महिला आरक्षी मरियम टुडू को प्रभार दिया गया है. इस महिला सहायता डेस्क के शुरू होने से महिला यात्रियों को फायदा मिलेगा. यात्रियों की मांग पर और पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार हटिया रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की ओर से महिला हेल्प डेस्क खोली गई है. बता दें कि रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश के तहत रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है.
रांचीः हटिया GRP में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत, अपराधों के खिलाफ तुरंत होगा एक्शन - हटिया रेलवे स्टेशन पर महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन
रांची में जीआरपी हटिया में हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई है. हटिया रेलवे स्टेशन में इसका उद्घाटन किया गया है. रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को देखते हुए रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे स्टेशन पर महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है. इस महिला सहायता डेस्क के शुरू होने से महिला यात्रियों को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: सिमडेगाः रिश्वत लेते REO विभाग के कार्यपालक अभियंता गिरफ्तार
आने वाले समय में रांची रेलवे स्टेशन के अलावा रांची रेल मंडल के तमाम रेलवे स्टेशनों पर भी यह हेल्प डेस्क संचालित होगी. इसमें महिला पुलिसकर्मी ही मौजूद रहेंगी और महिला पुलिसकर्मी ही इसका संचालन करेंगी. इससे रेल में सफर कर रही महिला यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा. महिला यात्री बेझिझक इस डेस्क के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा पाएंगी. हेल्प डेस्क पर महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. आरपीएफ की ओर से भी हरसंभव सहयोग इस डेस्क का किया जाएगा. रेल एसपी की मानें तो महिलाओं के प्रति दुर्व्यवहार और छेड़खानी जैसे अपराध को इस डेस्क के जरिए रोका जाएगा और त्वरित एक्शन भी लिया जाएगा. रेल यात्रा के दौरान महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर राज्य की पुलिस विभाग ने सख्ती दिखाई है. साथ ही रेल पुलिस की जीआरपी शाखा ने भी इस को लेकर अपनी सहभागिता दिखाई है.