रांची: 3 मार्च को हेमंत सरकार का बजट पेश होगा. हेमंत के खजाने में किसके लिए क्या है हर किसी की निगाहें इसी पर टिकी हुई है. यूपीए गठबंधन का यह पहला बजट होगा और इस बजट से हर क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों की नजर है. ऐसे में राज्य की महिलाएं भी हेमंत सरकार के इस बजट से उम्मीद लगाए हुए हैं.
झारखंड बजट 2020: हेमंत सरकार का पहला बजट और महिलाओं की उम्मीदें - हली बजट 3 मार्च को पेश होगी
हेमंत सोरेन सरकार की पहली बजट 3 मार्च को पेश होगी. इस बजट से महिलाओं को काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि महिलाएं महंगाई से त्रस्त है. देखें महिलाओं ने पहले बजट से पहले क्या कहा?
ये भी देखें- अचानक दिउड़ी मंदिर पहुंचे एमएस धोनी, लिया माता का आशीर्वाद
रघुवर सरकार के 1 रुपए में महिला आरक्षित रजिस्ट्री से लेकर और भी कई मामलों को लेकर रांची की महिलाओं ने खुलकर बात की है. बुद्धिजीवी वर्ग की महिलाएं कहती है, टेक्नोलॉजी में भी इस सरकार को बजट रखना चाहिए. तो वहीं गृहिणियां किचन के बजट पर हेमंत सरकार को गौर करने की सलाह दी है. कुल मिलाकर कहें तो हेमंत सरकार के इस पहले बजट से राज्य के महिलाओं की कई उम्मीदें हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कई बार यह बात बोल चुके हैं कि राज्य का खजाना खाली है. ऐसे में उनके इस बजट में किस क्षेत्र को ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. यह देखने वाली बात जरूर होगी.