रांची: अनुबंध पर कार्यरत महिलाओं के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अब 182 दिन यानी 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला ने सोमवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद झारखंड में लगभग 50 हजार से ज्यादा महिला कर्मियों को इस निर्णय का लाभ मिलेगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत झारखंड में अनुबंध पर कार्यरत महिलाओं को मिलने वाला 182 दिन यानी 26 सप्ताह का यह अवकाश पूरी तरह से वैतनिक होगा.
यह भी पढ़ेंःबोकारोः गिरफ्तार खलासी की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप