रांचीः झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को एक दिवसीय धरना और पांच मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर हल्ला बोला. साथ ही अल्बर्ट एक्का चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह की अध्यक्षता में उक्त प्रदर्शन किया गया, जिसमें हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने, केंद्र सरकार की योजना और नियोजन पर महिलाओं को 50% आरक्षण सुनिश्चित कराने, केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान कानून को अविलम्ब वापस लेने, महिला उत्पीड़न पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने और असंगठित महिला मजदूरों की समस्याओं के निदान के लिए आवाज बुलंद की.
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार पर कृषि सुधार विधेयक के खिलाफ जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन किसान विरोधी कानून बनाए हैं. हरियाणा,पंजाब, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग में लगातार विरोध हो रहा है. किसान विरोधी कानून के खिलाफ राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो इन कानूनों को रद्दी की टोकरी में डालेंगे, इसे खत्म कर दिया जाएगा.