झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: महिला आयोग की टीम ने किया इस अस्पताल का औचक निरीक्षण, कहा- किसके आदेश पर किया है मॉल का निर्माण - अस्पताल में औचक निरीक्षण

रांची में सालो से चल रही श्रीडीह साईं अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के महिला कर्मचारियों के साथ गलत बर्ताव और समय पर वेतन नहीं मिलने को लेकर शिकायत की. वहीं, महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने पूरी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया.

श्रीडीह साईं अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर

By

Published : Nov 9, 2019, 8:41 AM IST

रांची: जिले के बरियातू स्थित सोसायटी द्वारा चलाई जा रही श्रीडीह साईं अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के कर्मचारियों ने सही समय पर वेतन नहीं मिलने की शिकायत की. जिसपर शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने पूरी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि सालों से चल रहे अस्पताल की स्थिति काफी खराब है और वहां पर अब एक मॉल बना दिया गया है.

देखें पूरी खबर


अस्पताल में औचक निरीक्षण करने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि अस्पताल स्वर्गीय ज्ञानरंजन कुमार ने बनाई थी. जिसका देखरेख उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी विभा रंजन करती आ रही हैं लेकिन विभा रंजन को भी प्रशांत राजा और आरपी राजा नाम के शख्स ने नजरअंदाज कर अस्पताल के पास मॉल बना दिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है आखिर किसके आदेश पर मॉल का निर्माण किया गया है.

ये भी देखें- पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जेवीएम ने की अपने 9 प्रत्याशियों की घोषणा, प्रत्याशियों का दावा- टूटने नहीं देंगे भरोसा

आयोग की अध्यक्ष कल्याण शरण ने बताया कि इस संपत्ति की मालकिन विभा रंजन है. उनके आदेश के बगैर मॉल का निर्माण अवैध है. इसकी जांच की जा रही है और आरोप सिद्ध होने के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल के ओनर ज्ञानरंजन कुमार की पत्नी को मॉल निर्माण करने वाले मालिकों ने प्रताड़ित किया गया है और उन्हें अस्पताल के मालिकाना हक से भी दरकिनार किया गया है जो निश्चित रूप से दर्शाता है कि एक महिला के अधिकार का हनन हुआ है. वहीं, महिला आयोग अस्पताल की मालकिन विभा रंजन और यहां काम कर रहे महिला कर्मचारियों को न्याय दिलाने और कारवाई करने को कटिबद्ध है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details