रांची: जिले के बरियातू स्थित सोसायटी द्वारा चलाई जा रही श्रीडीह साईं अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर के कर्मचारियों ने सही समय पर वेतन नहीं मिलने की शिकायत की. जिसपर शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने पूरी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने देखा कि सालों से चल रहे अस्पताल की स्थिति काफी खराब है और वहां पर अब एक मॉल बना दिया गया है.
अस्पताल में औचक निरीक्षण करने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने बताया कि अस्पताल स्वर्गीय ज्ञानरंजन कुमार ने बनाई थी. जिसका देखरेख उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी विभा रंजन करती आ रही हैं लेकिन विभा रंजन को भी प्रशांत राजा और आरपी राजा नाम के शख्स ने नजरअंदाज कर अस्पताल के पास मॉल बना दिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है आखिर किसके आदेश पर मॉल का निर्माण किया गया है.