झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेएसएससी पीजीटी परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों के उतरवाए गए चप्पल और जूते, चिलचिलाती धूप में नंगे पांव रहना पड़ा खड़ा - jharkhand news

जेएसएससी पीजीटी परीक्षा के दौरान महिला अभ्यर्थियों को नंगे पांव रहना पड़ रहा है. चप्पल और जूते उतरवा दिए जा रहे हैं. जबकि इस बारे में पहले से कोई निर्देश भी जारी नहीं किया गया था. अभ्यर्थियों ने अपनी आपबीती सुनाई.

JSSC PGT exam in Ranchi
JSSC PGT exam in Ranchi

By

Published : Aug 18, 2023, 4:14 PM IST

जानकारी देते संवाददाता भुवन किशोर झा

रांची:झारखंड में इन दिनों बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर समुचित व्यवस्था होने का दावा जरूर किया है. मगर, जिस तरह से परीक्षा केंद्रों पर कदाचार रोकने के नाम पर अभ्यर्थियों के चप्पल खोले गए, वो कहीं ना कहीं विवाद में आ गया है. परीक्षा केंद्रों पर महिला अभ्यर्थियों को चप्पल खुलवा कर परीक्षा हॉल में प्रवेश कराये जाने पर सवाल उठने लगे हैं.

यह भी पढ़ें:JSSC पीजीटी परीक्षा 2023: 3141 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द, नहीं दे सकेंगे परीक्षा

चिलचिलाती गर्मी में कतार में खड़ी महिला अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत के समक्ष आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के भीतर वॉशरूम तक में कोई चप्पल नहीं है, जिस वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अरगोड़ा के पुंदाग रोड में स्थित एक परीक्षा केंद्र में जब हमारे संवाददाता भुवन किशोर झा ने जायजा लिया तो वाकई में चिलचिलाती धूप में महिला अभ्यर्थी नंगे पांव खड़ी मिलीं. जहां उन्होंने अपनी परेशानी से अवगत कराया.

कदाचार रोकने के साथ साथ कम्प्यूटर डाटा सुरक्षा को लेकर भले ही यह कदम उठाया गया हो, मगर आम तौर पर इन दिनों हो रही ऑनलाइन परीक्षा में इस तरह की व्यवस्था नहीं होती है. इसे लेकर कोई निर्देश भी आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को पहले नहीं दिया गया था. ऐसे में महिला अभ्यर्थियों की नाराजगी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

10 सितंबर तक चलेगा पीजीटी परीक्षा: 18 अगस्त से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाली पीजीटी परीक्षा में हर दिन अलग-अलग विषयों की परीक्षा होगी जिसमें दो पेपर होंगे. पहला पेपर सामान्य अध्ययन का है, जिसमें अभ्यर्थियों को क्वालीफाई मार्क्स लाना है. वहीं दूसरा पेपर संबंधित विषय का होगा. पहले दिन इतिहास विषय की परीक्षा हुई. जिसके लिए राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

3120 पदों के लिए होगी नियुक्ति: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विषयों के शिक्षकों के लिए 3120 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें 2137 रेगुलर रिक्तियां है, 718 सीमित और शेष 265 बैकलॉग रिक्तियां हैं. गौरतलब है कि यह परीक्षा 2022 में ही आयोजित होनी थी. मगर नियोजन नीति हाईकोर्ट से निरस्त होने की वजह से विज्ञापन को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद आयोग ने नए सिरे से आवेदन अभ्यर्थियों से मांगे और परीक्षा आयोजित करना शुरू की है. जानकारी के मुताबिक, पीजीटी के विभिन्न विषयों की चल रही परीक्षा का परिणाम अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक आने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details