रांची: जन्माष्टमी के मौके पर दही-हांडी प्रतियोगिता का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में रांची भला कैसे पीछे रहेगा. यहां भी हर साल जन्माष्टमी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में इजाफा होता जा रहा है. इसी के साथ इनमें हिस्सा लेने वाले लोग भी बढ़ते जा रहे हैं. बड़े शहरों की तर्ज पर रांची में भी दही-हांडी ने एक बड़े उत्सव का रुप ले लिया है. सबसे खास बात यह है कि दही-हांडी प्रतियोगिता में केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं.
श्री कृष्ण विकास परिषद ने आयोजित किया दही-हांडी प्रतियोगिता
जन्माष्टमी और दही-हांडी प्रतियोगिता के बढ़ते आकर्षण का ही असर है कि शहर में कई जगह ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत हरमू मैदान में भी श्री कृष्ण विकास परिषद के बैनर तले शनिवार को दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.