झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बढ़ रहा है जन्माष्टमी का आकर्षण, दही-हांडी प्रतियोगिता में महिलाएं भी ले रहीं भाग - etv bharat jharkhand

पहले जहां दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन केवल बड़े-बड़े शहरों में किया जाता था, वहीं अब कोई शहर इससे अछूता नहीं रह गया है. रांची में भी ऐसे आयोजन बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं.

रांची में दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Aug 24, 2019, 7:25 PM IST

रांची: जन्माष्टमी के मौके पर दही-हांडी प्रतियोगिता का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में रांची भला कैसे पीछे रहेगा. यहां भी हर साल जन्माष्टमी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में इजाफा होता जा रहा है. इसी के साथ इनमें हिस्सा लेने वाले लोग भी बढ़ते जा रहे हैं. बड़े शहरों की तर्ज पर रांची में भी दही-हांडी ने एक बड़े उत्सव का रुप ले लिया है. सबसे खास बात यह है कि दही-हांडी प्रतियोगिता में केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं.

देखें वीडियो

श्री कृष्ण विकास परिषद ने आयोजित किया दही-हांडी प्रतियोगिता
जन्माष्टमी और दही-हांडी प्रतियोगिता के बढ़ते आकर्षण का ही असर है कि शहर में कई जगह ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत हरमू मैदान में भी श्री कृष्ण विकास परिषद के बैनर तले शनिवार को दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें- जमशेदपुर: बागबेड़ा रेलवे कॉलोनी में पिछले 40 सालों से मनाई जा रही है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

क्या कहते हैं संस्था के अध्यक्ष
श्री कृष्ण विकास परिषद संस्था के अध्यक्ष बनारस यादव का कहना है कि पिछले 7 सालों से दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इसके आयोजन के माध्यम से भगवान कृष्ण की लीला को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दही-हांडी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से भी समाज में अच्छा संदेश जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details