झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर मिला महिला का शव, नहीं हुई शिनाख्त - रांची रेलवे स्टेशन से महिला का शव बरामद

रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर एक महिला का शव बरामद किया गया है. मृतिका की पहचान अब तक नही की जा सकी है. आरपीएफ के अनुसार यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.

Woman's dead body recovered from Ranchi railway station
रांची रेलवे स्टेशन

By

Published : Apr 13, 2021, 10:08 PM IST

रांचीः रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर सात पर एक महिला का शव बरामद किया गया है. आरपीएफ के अनुसार मामला आत्महत्या का लग रहा है. मृतिका की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें- एसीबी की विशेष अदालत से खूंटी के सहायक अभियंता को लगा झटका, जमानत याचिका खारिज


रांची आरपीएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर एक महिला का सिर से धड़ अलग हुआ शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद भी यह पता नहीं चल पाया है कि मृतका कौन है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. मामले को लेकर आरपीएफ और जीआरपी की टीम शव की पहचान के साथ ही जांच में जुटी है.

रांची आरपीएफ ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 7 पर पैसेंजर ट्रेन की आवाजाही नहीं है. ऐसा लग रहा है कि आत्महत्या की मंशा लेकर पटरी पर यह महिला आई थी. जहां मालगाड़ी से यह घटना हुई है. जिसमें महिला का सिर धड़ से अलग हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details