झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः अवैध संबंध के शक में हुई थी महिला की हत्या, सुपारी किलर ने दिया घटना को अंजाम - गांव के ही महिला ने दी थी हत्या की सुपारी

इटकी थाना क्षेत्र के गढ़गांव में बीते दो दिन पहले हुई गीता देवी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. गीता देवी की हत्या 40 हजार रुपए की सुपारी देकर कराई गई थी. हत्या की सुपारी गांव की ही एक महिला ने दी थी. इस हत्या में शामिल एक महिला समेत 4 लोगों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Woman was murdered on suspicion of illegal relationship in ranchi
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Feb 10, 2020, 8:34 PM IST

रांची: जिले के इटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़गांव में बीते दिन हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में इटकी पुलिस ने सोमवार को एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और चाकू को भी बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

गांव के ही महिला ने दी थी हत्या की सुपारी

इटकी थाना क्षेत्र के गढ़गांव में बीते दो दिन पहले हुई गीता देवी की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है. गीता देवी की हत्या 40 हजार रुपए की सुपारी देकर कराई गई थी. गीता देवी की हत्या की सुपारी गांव के ही एक महिला ने एक युवक को दी थी. घटना के बाद पुलिस ने हत्या की गहन छानबीन की और मात्र दो दिनों के अंदर इसमें शामिल साजिशकर्ता अमर साहू, सुपारी देने वाली महिला अनिता देवी, हत्या में शामिल शशि कुमार साहू और सुनील साहू को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.

अवैध संबंध के शक में हुई हत्या

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मैगजीन लगा हुआ एक देसी पिस्टल, एक जिंदा गोली, एक खाली खोखा और खून लगा एक चाकू के अलावा हत्या के दौरान इस्तेमाल की गयी स्कूटी को भी बरामद कर लिया है. इटकी थाना में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि हत्या का मुख्य कारण अनिता देवी के पति मुकेश साहू का गीता देवी के साथ अवैध संबंध होना था. जेल भेजे गए सभी लोग गढ़गांव के ही रहने वाले हैं. प्रथम दृष्टया में इन लोगों के विरुद्ध अब तक आपराधिक इतिहास की जानकारी नहीं मिली है.

और पढ़ें- एल एंड टी फाइनेंस कंपनी में लाखों की चोरी, देर रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम

महिला की हत्या करने वाले शशि कुमार के विरुद्ध आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की जानकारी मिलने पर छानबीन की जा रही है. डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में कांड का खुलासा करने में पुलिस निरीक्षक नीरज, थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास, लापुंग थाना प्रभारी जगलाल मुंडा, अवर निरीक्षक वाहिद अंसारी, सहायक अवर निरीक्षक अमर कुमार राम, अनुराधा भगत, रजनी रंजन, धर्मेंद्र कुमार और उदय कांत शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details