रांची: राजधानी रांची के डोरंडा के फॉरेस्ट कॉलोनी की रहने वाली सोना देवी पिछले कई महीनों से अपने पति की जासूसी कर रही है. उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था, जिसके बाद महिला ने ठान लिया कि वे पता करेगी कि आखिर उसका पति बाहर जाकर क्या करता है. इसके लिए महिला ने पुलिस की भी मदद ली.
ये भी पढ़ें:पति को शराब पीने से किया मना तो पत्नी पर कर दिया हमला, फिर कर ली आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, डोरंडा में रहने वाली सोना देवी का पति करीब हर रोज नशा करके घर लौटता था. यही नहीं नशा करने से मना करने पर वह ना सिर्फ अपनी पत्नी तो पीटता था बल्कि अपने बच्चों को भी मारता था. महिला का पति अक्सर ब्राउन शुगर, चरस, गांजा जैसी प्रतिबंधित नशीले पदार्थों का सेवन कर घर लौटता था. घर में होने वाले रोज के लड़ाई झगड़े और मारपीट से सोना देवी काफी परेशान हो गई और उसने अपने बच्चों की जिंदगी को बचाने के लिए अपने पति को नशे की लत से बाहर निकालने की कसम खाई. इसके लिए उसने सबसे पहले अपने पति की जासूसी की और यह जाना कि आखिर उसके पति को नशे का सामान कहां से मिलता है.
अपने पति की जासूसी के लिए महिला हर रोज अपने पति का पीछा करती और जहां पर भी उसे नशे का कारोबारी दिखता उससे वह लड़ झगड़ कर उसे नशे का व्यापार करने के लिए मना करती थी, लेकिन जब महिला अपने पति को नशे की लत से बाहर निकालने में असफल रही, तो उसने यह जिद ठाना कि भले ही उसका पति नशे को ना छोड़ सके, लेकिन नशा करने वाले कारोबारियों के खिलाफ मुहिम जरूर चलाएगी.
इसी सोच के साथ उसने पुलिस का सहारा लिया. लेकिन पुलिस से भी उसे बहुत ज्यादा मदद प्राप्त नहीं हो पाई, फिर भी वह अपने पति और नशे कारोबारियों को बेनकाब करने के लिए जासूसी करना नहीं छोड़ी. सोमवार की देर शाम उसने जासूसी के दौरान देखा कि उसका पति स्टेशन रोड स्थित एक होटल में किसी लड़की के साथ मौजूद है. यह देखकर महिला ने होटल के अंदर प्रवेश किया और हाई वोल्टेज ड्रामा कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस को देखते ही सोना देवी का पति मौके से फरार हो गया.
जिसके बाद महिला सहित सभी को होटल से पुलिस ने चुटिया थाना लाया. होटल में पकड़ी गई एक युवती और एक युवक से चुटिया थाना की पुलिस ने पहले पूछताछ की फिर पूरे मामले को डोरंडा थाना में ट्रांसफर कर दिया.