रांची: शहर के ओरमांझी इलाके में जिस युवती की गला काटकर हत्या की गई थी, उसे रांची के सदर इलाके की रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी होने का दावा किया है. महिला का दावा है कि वह उसी की लापता बेटी का शव है. उधर पुलिस महिला के दावे को लेकर पड़ताल कर रही है. जरूरत पड़ने पर महिला का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा.
तीन महीने से गायब है महिला की नबालिग बेटी
रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित चेशायर होम रोड की रहने वाली महिला की नाबालिग बेटी पिछले 3 महीने से गायब है. इस संबंध में महिला ने रांची के सदर थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था. अपने आवेदन में महिला ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी घंटों किसी लड़के से बात किया करती थी. सितंबर 2020 के दस तारीख को वह अचानक गायब हो गई, जिसके बाद उसने सदर थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था.