झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला बोली- ओरमांझी में मिली सिर कटी लाश मेरी बेटी की, पुलिस कराएगी डीएनए टेस्ट - ओरमांझी हत्याकांड

रांची के ओरमांझी इलाके में जिस युवती की गला काटकर हत्या की गई थी, उसे रांची के सदर इलाके की रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी होने का दावा किया है. रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित चेशायर होम रोड की रहने वाली महिला की नाबालिग बेटी पिछले 3 महीने से गायब है. इस संबंध में महिला ने रांची के सदर थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था.

woman said which girl body was found in Ormanjhi she is my daughter
ओरमांझी हत्याकांड

By

Published : Jan 5, 2021, 9:24 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 9:53 PM IST

रांची: शहर के ओरमांझी इलाके में जिस युवती की गला काटकर हत्या की गई थी, उसे रांची के सदर इलाके की रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी होने का दावा किया है. महिला का दावा है कि वह उसी की लापता बेटी का शव है. उधर पुलिस महिला के दावे को लेकर पड़ताल कर रही है. जरूरत पड़ने पर महिला का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा.


तीन महीने से गायब है महिला की नबालिग बेटी
रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित चेशायर होम रोड की रहने वाली महिला की नाबालिग बेटी पिछले 3 महीने से गायब है. इस संबंध में महिला ने रांची के सदर थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था. अपने आवेदन में महिला ने बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी घंटों किसी लड़के से बात किया करती थी. सितंबर 2020 के दस तारीख को वह अचानक गायब हो गई, जिसके बाद उसने सदर थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था.



महिला ने रिम्स जाकर देखा शव
महिला के सामने आने के बाद पुलिस की टीम ने उसे रिम्स ले जाकर युवती के शव को भी दिखाया. शव को देखने के बाद महिला ने बताया कि उसकी बेटी के पैर में भी तिल था और इस मृत लड़की के भी पैर में काला तिल है. रिम्स के बाद महिला ओरमांझी थाना भी पहुंची थी और वहां पुलिस अधिकारियों के सामने बरामद शव को अपनी बेटी होने का दावा किया.

इसे भी पढे़ं:किशोरगंज बवालः सीएम का काफिला रोकने वाले 55 नामजद सहित 150 पर एफआइआर दर्ज, 24 गिरफ्तार

डीएनए जांच करवाएगी पुलिस
वहीं मिली जानकारी के अनुसार महिला के दावे को देखते हुए पुलिस अब उसका डीएनए टेस्ट करवाने की तैयारी में है, ताकि हकीकत सामने आ सके.

Last Updated : Jan 5, 2021, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details