झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

My Husband is Gay: मेरा पति 'गे' है सर, उसके जानवरों से भी हैं संबंध, मुझे बचा लीजिए - झारखंड न्यूज

रांची सदर थाना में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्राथमिकी उसने कहा है कि उसके पति समलैंगिक है, उनका कई पुरुषों के साथ संबंध हैं. महिला ने कहा कि पति का उसके प्रति रवैया ठीक नहीं है, उसे जान का खतरा है.

My Husband is Gay
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 10, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 5:20 PM IST

रांची:सदर इलाके की रहने वाली एक महिला ने अपने पति को समलैंगिक बताते हुए उसके जुल्म से मुक्ति दिलवाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. 26 वर्षीय महिला ने अपने पति पर दूसरे पुरुषों के साथ नाजायज संबंध होने के साथ-साथ जानवरों के साथ भी गलत संबंध होने का आरोप भी लगाया है. मामले को लेकर महिला ने सदर थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें-Molestation with boy in Palamu: मंदबुद्धि युवक के साथ चार युवकों ने किया अप्राकृतिक यौनाचार, अपहरण कर दिया था घटना को अंजाम

एक महीने के बाद ही मारपीट शुरू:महिला ने थाने में दिए अपने आवेदन में लिखा है कि उसकी शादी बड़गाई के रहने वाले एक युवक से 2021 में हुई थी. शादी के एक महीने तक तो सब कुछ ठीक रहा. लेकिन कुछ दिन बाद ही उसके पति का उसके ऊपर अत्याचार शुरू हो गया. पति के द्वारा गाली गौलोज और मारपीट आम बात हो गई. महिला के अनुसार उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उसका पति ऐसा क्यों कर रहा है.

मोबाइल में वीडियो देख हुई हैरान:महिला के अनुसार एक दिन उसने अपने पति के मोबाइल का वीडियो फोल्डर खोल लिया उसमें कुछ वीडियो देखकर वह हैरान रह गई. गैलरी में उसके पति का दूसरे मर्दो के साथ आपत्तिजनक वीडियो मौजूद था. यह देख कर वह अंदर से हिल गई. उसने जब अपने पति से इस संबंध में पूछताछ की तो उसके साथ उसके पति ने बेरहमी से मारपीट की.

पहले से ही था समलैंगिका:महिला का आरोप है कि उसका पति पूर्व से ही समलैंगिक था. धोखे में रखकर शादी करवा दी गई. यही वजह है कि लड़का और उसके पति के द्वारा उसके साथ मारपीट की जा रही थी, उसे कमरे में अकेले बंद कर छोड़ दिया जाता था. महिला ने यह भी दावा किया है कि उसके पति का जानवरों के साथ भी अनैतिक सम्बंध है.

तंग आकर दर्ज कराई प्राथमिकी:महिला का आरोप है कि उसका पति कभी भी उसकी जान ले सकता है. क्योंकि वह उसकी हकीकत जान चुकी है. ऐसे में उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है.

जांच में जुटी पुलिस:वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सदर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. क्योंकि मामला काफी गंभीर है, इसलिए इसकी जांच तेज गति से की जा रही है ताकि सच्चाई पर से पर्दा उठ सके.

Last Updated : Feb 10, 2023, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details