रांची:बेड़ो वन क्षेत्र के नगडी मुंडा टोली गांव में शनिवार की सुबह एक जंगली हाथी ने एक महिला पर हमला बोल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सक डॉ. सागर तिर्की ने महिला को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार महिला सुबह करीब 5 बजे दो महिलाओं के साथ शौच के लिए खेत की ओर गई थी. इस दौरान जंगल से निकले हाथी ने महिला को उठाकर जमीन पर पटक दिया इसके बाद हाथी ने महिला का पैर कुचल दिया, जिससे महिला के पैर की हड्डी अंदर से टूट कर चूर- चूर हो गई है. गनीमत रही कि महिला पास के एक गढ्ढे में जा गिरी, जिससे उसकी जान बच गई.