रांची: बरगांय स्थित एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर में कोविड के टीके में बड़ी लापरवाही की गई. रविवार को रांची के शिवाजी नगर की रहने वाली महिला शीला देवी को सेकंड डोज देने के दौरान गलत वैक्सीन लगा दिया गया. डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उन्हें कोविशील्ड का टीका लगा दिया गया.
इसे भी पढ़ें-Vaccination in Dhanbad: टीकाकरण केंद्र में लोगों ने किया हंगामा
बताते चलें कि गलत डो लगने की वजह से आक्रोशित परिजनों ने बताया कि कई बार कागज चेक करने के बावजूद भी शीला देवी को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड का टीका लगा दिया गया, जिससे उसकी तबीयत अचानक खराब होने लगी. मरीज की खराब स्थिति को देखते हुए डायग्नोस्टिक सेंटर के अधिकारियों ने तुरंत ही बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में मरीज का इलाज चल रहा है. वहीं मरीज के परिजनों का कहना है कि डायग्नोस्टिक सेंटर की लापरवाही की वजह से उनके मरीज की स्थिति गंभीर हुई है. इसीलिए वो लिखित रूप से यह मांग कर रहे हैं कि अगर भविष्य में किसी तरह की समस्या होती है, तो इसके इलाज की जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन ले.