पाकिस्तानः खैबर पख्तूनख्वा के एबटाबाद के एक निजी अस्पताल में एक महिला ने सात बच्चों को जन्म दिया है. इनमें चार लड़के और तीन लड़कियां हैं. मां की हालत स्थिर बताई जा रही है. सात बच्चों को जन्म देने वाली 34 साल की रुखसाना और उनके पति यार मोहम्मद को पहले से ही 2 बेटियां हैं
ये भी पढ़ें-जागरण में बार-बालाओं का डर्टी ठुमका, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
यार मोहम्मद मूल रूप से बट्टाग्राम के रहने वाले हैं और फिलहाल एबटाबाद में हैं. दोनों शहर खैबर पख्तूनख्वा में हजारा डिवीजन का हिस्सा हैं. रुखसाना को समय से पहले प्रसव पीड़ा के लिए एबटबाद के निजी अस्पताल में लाया गया था. इसके बात चिकित्सक ने प्रसव कराया. इन बच्चों का जन्म 36 के बजाय 32 सप्ताह में हुआ है.
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री तैमूर सलीम झागरा ने बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर खुशी जाहिर की है. एक साथ जन्मे सात बच्चों की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.