रांचीः पीड़ित महिला शबाना परवीन ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर कर एफआईआर दर्ज करवाने की गुहार लगाई है. रांची के कांटाटोली पेट्रोल पंप के पीछे YMCA स्कूल के सामने रहने वाली शबाना परवीन के साथ एक 11 जनवरी को मारपीट हुई. कई महिलाओं ने उनके साथ मारपीट की, उसके सिर में काफी चोटें आई हैं. वह पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने लोअर बाजार थाना पहुंची. वहां उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई. उसके बाद कई पुलिस पदाधिकारियों के पास गुहार लगाई लेकिन उसे कहीं भी कोई सहायता नहीं मिली, उसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
इसे भी पढ़ें- रिम्स में जांच मशीनों की खरीद को मिली हरी झंडी, हाई कोर्ट में सरकार ने दी जानकारी
घर से जबरन निकालने की कोशिश
पीड़िता ने बताया कि 11 जनवरी को सुबह वो लोग अपने घर में ही थे, इतने में कुछ लोग आए और उनको घर से निकालने लगे, वह जब विरोध करने लगी तो वो पिटाई करने लगे, उनके घर का सामान निकाल कर फेंक ने लगे, जिसका वह वीडियो बना रही थी, जिस पर उनका मोबाइल छीन लिया गया, बच्चे को भी पीटा गया. इस मारपीट की घटना में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई.
घर में अकेली महिला से मारपीट
उन्होंने बताया कि वाजिद अशरफ और उसकी पत्नी रकीबा अशरफ के साथ कई महिलाएं और पुरुष आऐं और उन्हें घर खाली करने को कहा. उनको कहा गया कि यह घर मेरा है तुम्हारे ससुर ने इस घर को बेच दिया है. जिस पर घर में अकेले महिला सबीना ने उसका विरोध किया. उसका पति दुकान गया हुआ था, वह घर में अकेली थी. सबीना ने कहा कि उन्हें आने दीजिए फिर हम बात करते हैं. लेकिन उन्होंने सबीना की एक नहीं सुनी और मारपीट करने लगे.