रांचीःराजधानी के कांके थाना इलाके के सुकुरहुटू कटहल टोली में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला हीरा देवी की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम करने की कोशिश की. लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रांची सड़क हादसाः बोलेरो की चपेट में आने से महिला की मौत, मृतका के परिजनों को दिया गया मुआवजा
रांची में बोलेरो की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतका के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 3 हजार रुपये दिए गए.
इसे भी पढ़ें-रफ्तार का कहर: गिरिडीह में बोलेरो और ऑटो के बीच सीधी टक्कर, 3 की मौत
रांची के कांके थाना इलाके के सुकुरहुटू कटहल टोली में हीरा देवी नाम की महिला बोलेरो की चपेट में आ गई. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, मामले को लेकर ग्रामीणों को उग्र होता देख ड्राइवर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने रोड जाम करने की कोशिश की, लेकिन घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. इसके साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया. वहीं, परिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत मृतका के परिजनों को तत्काल 3 हजार रुपये दिए गए. इलाके में आए दिन इस तरह की दुर्घटना देखने को मिलती है. ग्रामीण लगातार स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे है. लेकिन प्रशासन अभी भी इसकी सुध नहीं ले रहा.