झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में सड़क हादसे में महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने कांटा टोली किया जाम

रांची के कांटा टोली चौक के समीप ऑटो की धक्के से एक महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत के बाद बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव को लेकर सड़क पर पहुंच गए और यातायात बाधित कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. गुस्साए स्थानीय लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस जाम को हटाने में जुटी है.

रांची
मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम

By

Published : Mar 17, 2021, 11:33 AM IST

Updated : Mar 17, 2021, 12:34 PM IST

रांचीः राजधानी के कांटा टोली चौक के समीप ऑटो की धक्के से एक महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत के बाद बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने शव को लेकर सड़क पर पहुंच गए और यातायात बाधित कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. गुस्साए स्थानीय लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इस घटना की सूचना लोअर बाजार थाने को मिली, तो थाना प्रभारी सतीश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझाने में लग गए.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःसेना भर्ती के लिए आने वाले युवाओं के लिए की गई व्यवस्था, राजद ने लगाया शिविर

मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम चिंता देवी था, जो कांटा टोली रविदास मोहल्ले की रहने वाली थी. मंगलवार की शाम एक ऑटो ने उसे टक्कर मार दी थी, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोग आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला का शव लेकर परिजन और मोहल्ले के लोग कांटा टोली चौक पर पहुंचे ओर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मृतक के पति की 20 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है. वह दाई का काम कर अपनी तीन बेटियों का पालन पोषण कर रही थी. मंगलवार को लालपुर में रहने वाले अपने मालिक के घर से काम कर लौट रही थी, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गई. वहीं, ऑटो चालक मो. सहाबुद्दीन कुरैशी पर एफआइआर दर्ज की गई है.

स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है. इससे यातायात बाधित हो गई है और सड़क से आने-जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं. हालांकि, पुलिस जाम हटाने के लिए मशक्कत कर रही है, ताकि लोगों को जाम की समस्या झेलनी नहीं पड़े.

Last Updated : Mar 17, 2021, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details