झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: सड़क हादसे में दो बच्चों के मां की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - रांची न्यूज

रांची-टाटा हाइवे पर हादसा हुआ. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया.

Ranchi News
Ranchi News

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 28, 2023, 7:29 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः टाटा जाने वाले मुख्य मार्ग पर हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई. हादसा बुंडू के गोसांईडीह गांव के पास हुआ. महिला का नाम विमला देवी है, उसकी उम्र 32 साल थी. लगभग एक घंटे तक शव के साथ लोगों ने रांची-टाटा रोड को जाम रखा.

ये भी पढ़ेंःGiridih News: ट्रक के धक्के से महिला की मौत, एक बाइक पर सवार थे चार लोग

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसाःग्रामीणों के अनुसार गोसांईडीह ग्राम निवासी विमला देवी रेजा का काम कर अपने बीमार पति एवं दो बच्चों का पालन पोषण करती थी. आज वह किसी काम से रोड किनारे गई थी कि पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया. विमला देवी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि 108 एंबुलेंस को तुरंत सूचना दी गई लेकिन देर तक एंबुलेंस के नही पहुंचने से ग्रामीणों ने घायल विमला देवी को रिम्स रांची भेजा लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने रांची-टाटा रोड को किया जामः ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस सेवा की लापरवाही से विमला देवी की मौत हो गई. समय पर एंबुलेंस पहुंच जाता तो उसे बचाया जा सकता था. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ रांची-टाटा रोड को जाम कर दिया. ग्रामीण पर्याप्त मुआवजे की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजीव कुमार के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया. थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सरकारी प्रावधानों के तहत मृतक के परिजनों को मुआवजा एवं पारिवारिक लाभ दिया जाएगा. थाना प्रभारी ने जाम स्थल पर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details