बेड़ो,रांचीः राजधानी के बुढ़मू प्रखंड के डहुटोला मक्का पंचायत में कोबरा सांप के काटने से एक आदिवासी महिला की मौत हो गई. जिसके बाद घर में मातम पसरा है. ग्रामीणों ने सांप को मौत के घाट उतार दिया.
रांचीः सांप के काटने से महिला की मौत, घर में पसरा मातम - रांची में महिला की मौत
जहरीले सांप के काट लेने से रांची में एक महिला की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने सांप की तलाश कर उसे मार दिया. घटना के बाद से घर में मातम पसरा है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: दुर्घटना के बाद धू-धूकर जलने लगी कार, सवार लोगों ने बचाई अपनी जान
सांप के काटने से महिला की मौत
समाजसेवी शंकर साहू ने बताया कि महिला रात में खाना खाने के बाद घर से निकली थी. उसी दौरान जहरीले सांप ने महिला को दरवाजे के पास काट लिया. महिला के शोर करने पर ग्रामीण वहां जमा हुए. जब तक लोग महिला को इलाज के लिए ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने सांप की तलाश कर उसे मार दिया. बताया जा रहा है कि महिला घर में अकेली रहती थी. उसका पति बासुदेव मुंडा मजदूरी के लिए बाहर गया है. महिला की एक बेटी है.