रांचीः राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र में एक कुएं से तीन दिन से लापता युवती का शव बरामद किया गया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच में जुट गई.
रांची में कुएं में मिला युवती का शव, तीन दिन से थी लापता - रांची में महिला का शव बरामद
रांची में एक कुएं से तीन दिन से लापता युवती का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः कुंआ में मिला युवक का शव, मानसिक रूप से था बीमार
नामकुम क्षेत्र के लाली रोल टोली निवासी की रहने वाली 22 वर्षीय युवती पिछले तीन दिन से लापता थी. युवती के पिता ने इस मामले को लेकर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था. शुक्रवार को एक कुएं से युवती का शव बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस का कहना हैं कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा की लड़की की मौत कुएं में डूबने से हुई हैं या और कोई मामला है.