रांचीः राजधानी के खेलगांव थाना क्षेत्र के आनंद विहार इलाके में 30 वर्षीय एक महिला की संदेहास्पद मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दो दिन से महिला का शव फांसी से लटका हुआ था, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं थी. सोमवार को दूध वाले ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा न खुलने पर उसने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
रांचीः संदिग्ध अवस्था में महिला का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - रांची में महिला का शव बरामद
रांची के खेलगांव ओपी क्षेत्र में एक महिला का शव फांसी से लटका हुआ मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुरः पारिवारिक कलह में युवती ने फांसी लगाई, जांच में जुटी पुलिस
महिला का पति है लापता
मामला खेलगांव ओपी इलाके के आनंद बिहार कॉलोनी का है, जहां एक मकान में एक महिला का शव फांसी से लटका मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं महिला का पति फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. महिला के पति का नाम सिद्धार्थ तिवारी है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. हालांकि महिला की मौत हत्या है या आत्महत्या, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ तिवारी जनवरी से ही खेलगांव इलाके में एक किराए के मकान में रह रहा था, लेकिन विगत 12 फरवरी से वह भी घर से गायब था. उसके बाद सोमवार को उसकी पत्नी का शव फांसी से लटका मिला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.