रांची:जिले के पुंदाग ओपी इलाके में रिंकी देवी नाम की एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की घटना पुलिस को दी. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. इधर, मृतका के पति का कहना है कि घटना के वक्त वह घर पर नहीं था. उसे किसी ने बाहर से मामले की सूचना दी. जब वह घर पहुंचा तो पाया कि उसकी पत्नी फंदे से लटकी हुई थी.