रांचीः 21वीं सदी में डायन बिसाही का मामला झारखंड के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. ताजा मामला राजधानी में कांके का है. जहां रहनेवाली महिला को डायन बताकर पड़ोसियों ने लगातार प्रताड़ित किया.
डायन बताकर किया प्रताड़ित
कोई भी आस पड़ोस में लोग बीमार होता था, लोग उसे लेकर महिला पर ही आरोप लगाते थे. गुरुवार को भी एक व्यक्ति बीमार हुआ, तो मामले में महिला पर के घर आकर कुछ लोगों ने उसके बेटे को अपने साथ ले गए. महिला ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली.