झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विवाहिता ने की आत्महत्या, परिजनों का दहेज प्रताड़ना का आरोप - रांची में दहेज प्रताड़ना का केस

रांची में लगातार आत्महत्या के मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के कोकर भाभानगर का है, जहां एक 22 वर्षीय विवाहिता ने आत्महत्या कर ली.

विवाहिता ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या
विवाहिता ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या

By

Published : Oct 20, 2020, 9:44 PM IST

रांची: सदर थाना क्षेत्र के कोकर भाभानगर में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता का नाम वंदना देवी है. वह भाभानगर में किराये के मकान में रहती थी. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

इसे भी पढ़ें:-तमिलनाडू से रेस्क्यू हुई 22 युवतियों को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, राज्य में काम पाकर खुश हैं लड़कियां

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार विवाहिता मूलरूप से बिहार के गया जिला के टेकारी की रहने वाली थी. भाभानगर में किराए के मकान में रह कर एक मॉल में प्राइवेट नौकरी करती थी. घटना की सूचना मिलने के बाद विवाहिता के पिता ललन सिंह रांची पहुंचे. उन्होंने पति चंदन सिंह सहित ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है, जिसमें बताया है कि उनकी बेटी वंदना को पति समेत ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे, काफी दिनों से वह परेशान रह रही थी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details