मधेपुरा: महाभारत में सरेआम द्रोपदी का चीरहरण किया गया था. ऐसा ही शर्मनाक मामला मधेपुरा से भी सामने आया है. महिला को गर्म सलाखों से दागा (Woman brutally beaten in Madhepura) भी गया. मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र में पंचों के बीच में एक महिला को अर्धनग्न कर सरेआम चीरहरण (Woman assaulted in Madhepura) किया गया और धधकते आग में बांस के कच्चे करची को गर्म कर उस गर्म करची (villager burned woman with hot bars in Madhepura) से बेरहमी से उसे पीट पीटकर अधमरा कर दिया गया. फिलहाल पीड़ित महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें-दबंगों ने पेट्रोल के पैसे मांगने पर कर्मी को पीटा
अर्धनग्न कर सरेआम महिला की पिटाई: महिला पंच के सामने पिटती रही और बचाने की भीख मांगती रही, लेकिन कोई बेरहम दिल बचाने के लिए सामने नहीं आया. महिला को तब तक बुरी तरह से पीटा गया जब तक की वह बेहोश होकर जमीन पर गिर नहीं गई. महिला के परिजन और पड़ोसियों का कहना है कि उक्त महिला बीती रात घर के बगल स्थित मकई के खेत में दूसरे मर्द के साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर रही थी. ये बात ग्रामीण और परिजन को नागवार गुजरी. ग्रामीणों ने सुबह में पंचायत बुलाई. पंचायत में महिला को तालीबानी फैसला सुनाया गया और लोगों ने कानून हाथ में लेते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी.
गैर मर्द से शारीरिक संबंध बनाने का आरोप: महिला को पंच के सामने द्रोपदी की तरह खड़ा कर दिया गया. पहले उससे पूछा कौन था जिसके साथ रात में तुम मकई के खेत में शारीरिक संबंध बना रही थी. महिला एक बक खड़ी रही. इतना पूछते ही एक युवक ने बगल में जल रहे आग की धूनी से गर्म बांस की करची निकाली और बिना रुके उसे पीटना शुरू कर दिया. पीटने के दौरान पूछता भी रहा बताओ कौन था वो जिसके साथ तुम मकई की खेत में रंगलेली मना रही थी. इस दौरान महिला आस-पास मौजूद लोगों से खुदको बचाने की भीख मांगती रही. लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा. अर्धनग्न महिला बेहोश होकर जमीन में गिर पड़ी.