झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची के हटिया डैम में मिला महिला का शव, हत्या कर डैम में फेंकने की आशंका - रांची में मिला महिला का शव

रांची के हटिया डैम में एक महिला की लाश मिली है. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Woman body found in Ranchi Hatia Dam
Woman body found in Ranchi Hatia Dam

By

Published : Mar 19, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Mar 19, 2023, 2:10 PM IST

रांचीः राजधानी के हटिया डैम से एक महिला का शव बरामद किया गया है. फिलहाल मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि किसी दूसरी जगह हत्या कर महिला के शव को डैम में फेंक दिया गया है. पुलिस के अनुसार महिला की हत्या हुई है या कोई हादसा यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंःLatehar News: लातेहार में सड़क दुर्घटना, बाइक और ट्रक की टक्कर में महिला की मौत

स्थानीय लोगों ने दी सूचनाःमिली जानकारी के अनुसार मॉर्निंग वॉक करने गए कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा डैम में एक शव को देखा गया. नजदीक जाने पर वह शव एक महिला का निकला. मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा ही मामले की जानकारी नगड़ी पुलिस को दी गई.

शव की पहचान नहीं, जांच में जुटी पुलिसः मामले की जानकारी हासिल होते ही नगड़ी पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, थोड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को डैम से बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि शव पूरी तरह फूल चुका है. मृत महिला के शरीर पर कपड़े भी नामात्र के ही थे. शव के फूलने की वजह से महिला की उम्र और पहचान करना दोनों ही मुश्किल हो रहा है. महिला के सिर पर जख्म के निशान हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई है और फिर उसे डैम में फेंक दिया गया.

पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत की वजह का खुलासाःनगड़ी पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. शहर के दूसरे थानों से मिसिंग कंप्लेन की जांच की जा रही है, ताकि महिला के संबंध में जानकारी मिल सके.

रांची में मिले दो और शवःहटिया डैम के अलावे दो और शव रांची के अलग-अलग इलाके में मिले हैं. एक शव बुंडू में मिला है. जबकि दूसरा शव अनगड़ा में मिला है. पुलिस सभी मामले में छानबीन कर रही है.

Last Updated : Mar 19, 2023, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details