रांची: राजधानी में एक महिला का घर तोड़ने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि लालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली आरती देवी ने अपने पीएम आवास योजना के तहत बन रहे घर में तोड़फोड़, मारपीट व कपड़े फाड़ने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
इसमें जगलाल पाहन, चरका पाहन, निर्मल पाहन, अगस्तो पाहन, शिवलाल पाहन, अजय हेमब्रम, कुलदीप, अमरदीप, रोशन, राजेश समेत अन्य लोगों को आरोपित बनाया है. आरती ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को हातमा स्थित अपनी जमीन पर पीएमवाई योजना के तहत आवास का निर्माण करा रही थी.