झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: मकान तोड़कर महिला के साथ मारपीट, शिकायत दर्ज - रांची में महिला के साथ बदसलूकी

रांची में एक महिला के साथ मारपीट कर उसका घर तोड़ने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

मारपीट
मारपीट

By

Published : Jan 22, 2021, 4:08 AM IST

रांची: राजधानी में एक महिला का घर तोड़ने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि लालपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली आरती देवी ने अपने पीएम आवास योजना के तहत बन रहे घर में तोड़फोड़, मारपीट व कपड़े फाड़ने का आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

इसमें जगलाल पाहन, चरका पाहन, निर्मल पाहन, अगस्तो पाहन, शिवलाल पाहन, अजय हेमब्रम, कुलदीप, अमरदीप, रोशन, राजेश समेत अन्य लोगों को आरोपित बनाया है. आरती ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार को हातमा स्थित अपनी जमीन पर पीएमवाई योजना के तहत आवास का निर्माण करा रही थी.

दिन के 11 बजे जगलाल पहान समेत अन्य लोग पहुंचे, निर्माण कार्य रूकवा दिया दीवार भी गिरा दी. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट व बदसलूकी करने लगे.

इसके बाद वह सीधे लालपुर थाना पहुंची और उक्त लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इस केस को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details