झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: घर में घुसकर युवती से मारपीट, अश्लील बातों का किया था विरोध - अश्लील बातों का विरोध करने पर महिला की पिटाई

रांची में कुछ मनचलों ने एक युवती व उसके परिजनों की उसके ही घर में घुसकर मारपीट कर दी. आरोपी युवती से फोन पर अश्लील बातें कर रहे थे जिसका पीड़िता ने विरोध किया था.

महिला अपराध
महिला अपराध

By

Published : Apr 15, 2021, 12:39 AM IST

रांचीः राजधानी के खेलगांव इलाके में रहने वाली एक युवती के साथ उसके ही घर में घुसकर मारपीट और छेड़खानी का मामला सामने आया है. विरोध करने पर आरोपियों ने न सिर्फ युवती के साथ बदसलूकी की बल्कि पिता और बहन को भी मारा पीटा.

यह भी पढ़ेंःझारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की फिसली जुबान, उत्तरप्रदेश में करा दिया कुंभ का आयोजन

इस संबंध में युवती ने खेलगांव थाने में सूरज ठाकुर, संतोष मुंडा, अनु मुंडा और दिनेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मालमे की जांच में जुट गई है.

फोन कर पहले की अश्लील बातें

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीते मंगलवार को रिश्ते में फुआ से आरोपियों ने उसका मोबाइल नंबर लिया. इसके बाद फुआ ने उन्हें फोन कर कहा कि कुछ लड़के उससे बात करना चाहते हैं, कांफ्रेंस में ले रहे हैं.

इसके बाद कांफ्रेंस में उक्त आरोपियों से बातचीत होने लगी. तभी सूरज, संतोष, अनूज और दिनेश ने फोन पर ही उनसे अश्लील बातें करने लगे. तब पीड़िता ने फोन कट कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने उन्हें दोबारा फोन कर धमकी देने लगे कि वह अभी उसके घर आ रहे हैं.

कुछ देर बाद ही 15 से 20 की संख्या में उक्त आरोपी उसके घर पहुंच गए. अश्लील हरकत करने लगे. विरोध करने पर बदसलूकी की. बीच-बचाव करने आए पिता और बहन के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी. जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त आरोपी भाग निकले.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. सदर डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि मामला छेड़खानी का है या फिर कुछ और इसकी जांच की जा रही है सभी पहलुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details