झारखंड

jharkhand

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: धीरज साहू के घर कैश बरामदगी का मुद्दा सदन में उठेगा, 14 को बीजेपी विधायक दल की बैठक

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 11, 2023, 10:22 PM IST

Winter session of Jharkhand Assembly. झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर कैश बरामदगी का मुद्दा बीजेपी उठाएगी. बीजेपी ने 14 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है. Dheeraj Sahu issue in Jharkhand Assembly.

Winter session of Jharkhand Assembly.
Winter session of Jharkhand Assembly.

धीरज साहू के घर कैश बरामदगी का मुद्दा विधानसभा में बीजेपी उठाएगी

रांची: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है. सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण संचालित करने के लिए जहां एक तरफ तैयारी पूरी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर विपक्ष की ओर से सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी की गई है. इस शीतकालीन सत्र में 06 कार्यदिवस होंगे जिसमें सरकार की ओर से कई बिल भी सदन के पटल पर लाने की तैयारी की गई है.

इन सबके बीच 14 दिसंबर को विधानसभाध्यक्ष ने शीतकालीन सत्र को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई है जिसमें सदन की कार्यवाही को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ राज्य के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. यह पहला मौका होगा जब नेता प्रतिपक्ष भी पंचम विधानसभा के इस सत्र के बैठक में मौजूद रहेंगे.

14 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की होगी बैठक:शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायक दल की बैठक 14 दिसंबर को शाम 7 बजे बुलाई है. इस बैठक में पार्टी द्वारा रणनीति बनाई जायेगी. जानकारी के मुताबिक शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर आईटी रेड में मिले भारी भरकम राशि का मुद्दा भी सदन में उठाया जायेगा.

भारतीय जनता पार्टी लगातार इस मामले में सांसद धीरज साहू पर कार्रवाई करने की मांग कर रही है और इस बहाने कांग्रेस पर हमला बोलने में जुटी है. भाजपा प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय कहते हैं कि आईटी की कार्रवाई के दौरान जिस तरह से कैश बरामद हुए हैं उससे साफ जाहिर होता है कि यह एक बड़ा मुद्दा है जिसे पार्टी प्रमुखता से रखने का प्रयास करेगी.

इसके अलावा विपक्ष के द्वारा सरकार को भ्रष्टाचार, जनता से वादा खिलाफी सहित ऐसे कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी की जा रही है. इन सब के बीच सत्ता पक्ष की ओर से भी विपक्ष के हमले का माकूल जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. 14 दिसंबर देर शाम सत्तारुढ दल के विधायक दल की बैठक होने की संभावना है. मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस बैठक में विपक्ष की रणनीति को सफल करने के लिए पूरी तैयारी की जाएगी और सदन में आने वाले सवाल का जवाब देने के लिए मंत्रियों को विशेष रुप से टास्क दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details