झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा में उठेगा धीरेंद्र शास्त्री का मुद्दा! कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिलने पर भाजपा विधायक बिफरे, इरफान अंसारी ने कसा तंज - झारखंड न्यूज

Political rhetoric on not allowing Baba Bageshwar program. झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी विधायक बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाएंगे. धनबाद में उनके कार्यक्रम को अनुमति नहीं मिलने को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है.

Winter session of Jharkhand Assembly BJP MLAs will raise issue of not allowing Baba Bageshwar program
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी विधायक बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाएंगे

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2023, 2:59 PM IST

बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर राजनीतिक बयानबाजी

रांची: चर्चित सनातन गुरु और बागेश्वर धाम के गुरु धीरेंद्र शास्त्री के पलामू और धनबाद में होने वाले कार्यक्रम की इजाजत प्रशासन द्वारा नहीं दिए जाने से भाजपा के विधायक ढुल्लू महतो काफी नाराज हैं. उन्होंने हेमंत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि एक समुदाय विशेष के धार्मिक आयोजन को सहमति दे दी गयी. लेकिन बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी गयी.

बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि हमारे यहां रामराज मंदिर चिताही धाम में जहां धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होना था. वहां रास्तों की कोई दिक्कत नहीं थी, छह छह रास्ते थे. कितनी भी भीड़ हो जाती तब भी कोई दिक्कत नहीं होती. इसके बावजूद प्रशासन ने कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी.

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के डर से सरकार ने नहीं दी इजाजत- ढुल्लू महतोः भाजपा के विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री साक्षात भगवान हैं और सरकार को लगा कि उनके आने से तुष्टिकरण करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ेगी. इस लिए उनके कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी गयी. विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री भगवान हैं और जो भगवान का विरोध करता है, उनका विनाश तय है. विधायक ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में वह सदन में इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे.

विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा पर साधा निशानाःबीजेपी विधायकढुल्लू महतो के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा के लोगों को लगता है कि बाबा को पकड़कर वह विधायक बन जाएंगे जबकि हम महागठबंधन के नेता जनता की सेवा करते हैं. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो अगर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को साक्षात भगवान मानते हैं तो मानें. विधायक इरफान अंसारी ने बाबा बागेश्वर को लेकर पूर्व में दिए बयान को भी क्लियर किया कि उन्होंने कहा था कि आज जनसमस्याएं हर तरफ है, बेरोजगारी, गरीबी है. लेकिन इन मुद्दों पर आंदोलन में भीड़ नहीं जुटती है और बागेश्वर धाम के कार्यक्रम में भीड़ जुटती है तब हमें भी बागेश्वर धाम के कार्यक्रम के लिए सोचना होगा.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर असमंजस, प्रशासन ने अनुमति को लेकर अब तक नहीं दी जानकारी!

इसे भी पढ़ें- धनबाद में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम रद्द, विधायक ढुल्लू महतो ने राज्य सरकार पर फोड़ा ठीकरा, कहा- आयोजन की अनुमति के लिए जाएंगे कोर्ट

इसे भी पढ़ें- पलामू में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम पर 18 दिसंबर को झारखंड हाई कोर्ट में होगी सुनवाई, 10 से 15 फरवरी तक सजेगा दरबार!

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details