झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

थमने का नाम नहीं ले रहा 'गजराज' का आंतक, गांव में जाकर मचायी तबाही - ईटीवी झारखंड

मांडर विधानसभा क्षेत्र के जंगल में बहुल गांव में चार जंगली हाथियों ने रात भर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी घरों में घुस गए और अनाज को चट कर गए.

उत्पात के बाद की तबाही

By

Published : Jul 28, 2019, 2:01 PM IST

रांची: इटकी और चान्हो प्रखंड के जंगल से आए हाथियों के झुंड ने बहुल क्षेत्रो के गांवो में जाकर तबाही मचायी है. इस दौरान हाथियों ने कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया. जंगली हाथी लोगों के घर में घुस गए और वहां रखे अनाज को चट कर गए.

देखे पुरी खबर
गांव में जंगली हाथियों के प्रवेश से ग्रामीणों मे दहशत फैल गया. हाथियों के झुंड ने न सिर्फ कई घरों को नुकसान पहुंचाया. इस दौरान हाथी घरों में रखे अनाज को भी चट कर गए. वहीं, हाथियों ने किसानों के फसल को भी बर्बाद कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details