थमने का नाम नहीं ले रहा 'गजराज' का आंतक, गांव में जाकर मचायी तबाही - ईटीवी झारखंड
मांडर विधानसभा क्षेत्र के जंगल में बहुल गांव में चार जंगली हाथियों ने रात भर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी घरों में घुस गए और अनाज को चट कर गए.
उत्पात के बाद की तबाही
रांची: इटकी और चान्हो प्रखंड के जंगल से आए हाथियों के झुंड ने बहुल क्षेत्रो के गांवो में जाकर तबाही मचायी है. इस दौरान हाथियों ने कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया. जंगली हाथी लोगों के घर में घुस गए और वहां रखे अनाज को चट कर गए.