रांची: जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के कासमबुरुडीह स्थित जंगल में जंगली हाथियों के झूंड ने एक युवक को कुचल कर मार डाला. मृतक की पहचान देवाशीष गुप्ता के रूप में की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, जंगल से युवक अपने साथियों के साथ अपने घर की ओर जा रहा था कि अचानक जंगली हाथियों का झुंड युवक के समीप आ पहुंचा. हाथियों के झुंड को देख सभी युवक भागने लगे. इसी दौरान देवाशीष गुप्ता उसकी चपेट में आ गया और जंगली हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला.